रामलीला में श्री राम वनवास वह केवट संवाद रहा आकर्षण

कर्नलगंज गोंडा। कर्नलगंज की ऐतिहासिक व प्रसिद्ध में बीती रात्रि गुड़ाही बाजार स्थित श्रीरामलीला भवन में श्रीराम वनवास व केवट संवाद की लीला का मंचन बड़े ही सुन्दर ढंग से किया गया। इस दौरान पिता-पुत्र प्रेम, राजा दशरथ-कैकेयी संवाद, राम-सीता व लक्ष्मण का वन गमन व अयोध्या की प्रजा का राम प्रेम देख दर्शक भाव-विभोर हो गए और उनके आंसू छलक आए। वहीं राम-सीता व लक्ष्मण के वन जाने तथा केवट संवाद की लीला का सुंदर मंचन किया गया। केवट और प्रभु श्रीराम के बीच हुए संवाद को सुनकर लोग भावुक हो गए। स्थानीय कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से मंचन को जीवंत बना दिया। जिसमें दशरथ का अभिनय कन्हैया लाल वर्मा, सुमंत का वेद प्रकाश मुन्ना, वशिष्ट का तानु पंडित, द्वारपाल का विशाल कौशल, केवट का संजय यज्ञसेनी, मल्लाह का दिलखुश, कमलेश, सौरभ व पवन मोदनवाल ने किया। वहीं महंत गिरिजाशंकर गिरि, अनुज जायसवाल, सुमित वैश्य, अंकित वैश्य, मोनू, नमन वर्मा, जितेन्द्र पटवा, त्रिलोकीनाथ जायसवाल आदि ने भी अभिनय किया।