कर्नलगंज गोंडा। गांधी जयंती के अवसर पर सभी सरकारी संस्थाओं के भवनों पर व स्कूलों पर संस्थाध्यक्ष द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। साथ ही क्षेत्र के अनेकों विद्यालयों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। इसके साथ ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत कर्नलगंज के प्रसिद्ध बेलवा सम्मय माता मंदिर पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। बृहस्पतिवार से शुरू हो रही नवरात्रि के दृष्टिगत सभी मौजूद लोगों ने श्रमदान किया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी साफ सफाई किया। इस मौके पर आशीष सोनी, सभासद माधवराज यादव, अजय श्रीवास्तव, शशांक सिंह, माधव कुशवाहा, धन कुमार यादव, अन्नू जायसवाल, राजेन्द्र वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
