नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर विधायक राम फेरन पांण्डेय, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया , द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाडा का शुभारंभ यातायात जागरूकता प्रचार वाहन एवं बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके अतिरिक्त उपस्थित समस्त लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पुलिस विभाग तथा परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आमजनमानस को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए बाइक रैली निकाली गई व सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन हेतु आमजनमानस से अपील की गयी। उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक कुमार सिंह, महेश कुमार वर्मा, यात्री कर अधिकारी , भीमसेन ,संभागीय निरीक्षक श्रावस्ती, यातायात प्रभारी मो.शमीम अहमद, दिनेश कुमार वर्मा, कनिष्ठ सहायक, सुनील राना ,कनिष्ठ सहायक , विष्णु प्रताप सिंह, कनिष्ठ सहायक, श्रावस्ती, पंकज कुमार कनौजिया, डी.बी.ए, अमर दीप साहू, डाटा इंट्री आपरेटर, व प्रसून अवस्थी ,सुपरवाइजर आदि आदि उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal