पुरोहित समाज द्वारा किया गया संत महंतों का स्वागत महंतों ने दिया आशीर्वाद

महेन्द्र कुमार उपाध्याय

बदलता स्वरूप अयोध्या । तीर्थ पुरोहित पांडे समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे एवं महामंत्री मांगू लाल पांडे एवं पुरोहित समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गेश पांडे के द्वार संत महंत धर्माचार्य का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया इस मौके पर ओमप्रकाश पांडे अध्यक्ष ने बताया कि तीर्थपुरोहित पांडे समाज के हम नवनिर्वाचित अध्यक्ष है और आज जानकी घाट बड़ा स्थान में अयोध्या की संत महंतों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत सम्मान किया गया ।इस मौके पर ,पुरोहित प्रदीप पांडे , समेत तीर्थ पुरोहित पांडे समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गेश पांडे समेत तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे।