स्वामी श्री भगवदाचार्य की ऐतिहासिक एवं पौराणिक रामलीला का तृतीय दिवस

.महेन्द्र कुमार उपाध्याय बदलता स्वरूप अयोध्या । रामलीला में भगवान की आरती कर लीला का शुभारंभ करते हुए संत श्री तुलसीदास रामलीला न्यास के महामंत्री श्री संजय दास जी महाराज, उपाध्यक्ष नागा राम लखन दास जी महाराज, व्यस्थापक वरिष्ठ पुजारी श्री हेमंत दास जी महाराज, स्वागताध्यक्ष श्री हरिभजन दास जी महाराज,श्री धनुषधारी शुक्ला जी एवं राजीव रंजन पांडेय जी, अभिषेक दास जी, उमा शंकर दास जी सहित संत/महंत सदगृहस्त गण उपस्थित रहे।‌