बदलता स्वरूप बहराइच। सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के सभागार में मुख्य अतिथि वृंदा शुक्ला पुलिस अधीक्षक बहराइच ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पार्चन करके प्रांतीय विज्ञान मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्याभारती पूर्वी उत्तरप्रदेश के संगठन मंत्री हेमचन्द्र ने की। कार्यक्रम में भारतीय शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश निरीक्षक राम जी सिंह साकेत संभाग के संभाग निरीक्षक अवरीश एवं सीतापुर संभाग के संभागीय निरीक्षक सुरेश कुमार एवं नगर के मुकुट विहारी तिवारी सहित अन्य गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे। यह मेला अवध प्रांत के 13 शासकीय जनपद से आए हुए बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभागिता में दिनांक 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें शिशु वर्ग, किशोर वर्ग एवं तरुण वर्ग के भैया बहन प्रतिभाग कर रहे हैं। विज्ञान के विभिन्न विषयों पर मॉडल, प्रयोग एवं प्रश्न मंच की प्रतियोगिता संपन्न होगी। कार्यक्रम में अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि कुमार शुक्ल एवं आभार ज्ञापन विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक कमलेश कुमार अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष राम नारायण पांडे, अनूप कुमार गुप्त, डा एन के शुक्ल, प्रदुम्न कुमार पाण्डेय, गौतम कुमार यादव सहित दर्जनों आचार्य परिवार उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal