महाराजा अग्रसेन जयंती पर्व पर की गई गौ सेवा

बदलता स्वरूप बलरामपुर। अग्रवाल सभा बलरामपुर द्वारा आयोजित 65वें श्री महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह वर्ष 2024 में कार्यक्रमों का प्रारंभ 25 सितंबर से होकर 3 अक्टूबर तक होना है। इसी क्रम में भगवतीगंज स्थित श्री हनुमान गौशाला में गौसेवा के साथ साथ एक हाथ ठेला, 2 बेलचे एवं 1 बड़ी झाड़ू प्रदान की गई, गौसेवा में हरा चारा, गुड़ व चूनी इत्यादि दिया गया। बच्चों की विभिन्न खेल, सामान्य ज्ञान इत्यादि की प्रतियोगिताओं के साथ साथ बैडमिंटन व क्रिकेट प्रतियोगिता भी संपन्न हुईं। 3 अक्टूबर को पूजन एवं हवन और भंडारे के साथ अन्य प्रतियोगिताएं एवं सायंकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जयंती समारोह का समापन किया जाएगा।