जीआरपी ने आमजन से संपर्क कर कराया सुरक्षा का एहसास

बदलता स्वरूप गोंडा। आज जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद शर्मा मय फोर्स के साथ गोंडा से 25 किमी दूर पड़ने वाले मैजापुर रेलवे स्टेशन के आसपास व अगल-बगल गांव के बड़े बुजुर्ग, नवजवानों, संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग कर रेलवे ट्रैक सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए रेलवे ट्रैक सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु मिलने पर तत्काल सूचना देने हेतु बताया गया। रेलवे स्टेशन मैजापुर में काम करने वाले मजदूरों को भी रेलवे ट्रैक सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया तथा सख्त हिदायत भी दिया गया।