सांसद ने किया फूड प्लाजा का उद्घाटन

अमित शरण बॉबी

बदलता स्वरूप फतेहपुर। गाजीपुर रोड के आगे राधा नगर में फतेहपुर फूड प्लाजा का शुभारंभ समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश उत्तम पटेल ने फीता काटकर किया। संचालक शुभम सिंह उर्फ टीटू ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान पर साफ सफाई एवं खाने की शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे आने वाले अतिथियों को किसी प्रकार का कष्ट ना हो, खाने की थाली का स्वाद बिल्कुल आपको अपने घर जैसा महसूस होगा, एक बार अवश्य पधारे। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, जिला बार अध्यक्ष राकेश वर्मा, सिद्धार्थ पटेल, सुनील गौतम एडवोकेट, सुनील उत्तम एडवोकेट, आशीष श्रीवास्तव एडवोकेट, धीरेंद्र यादव एडवोकेट, धनंजय सिंह, शोभित मौर्य, पुत्तन पेशकार, पूजा पाल, साधना सिंह, शालिनी, हेमराज सिंह, सुधीर सिंह, कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।