बलवा व जानलेवा हमला करने के 03 आरोपी गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोंडा। 28 सितंबर को अतीकुर्रहमान पुत्र चांदे नि० बैजपुर थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा द्वारा थाना धानेपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि विपक्षीगणों द्वारा प्रार्थी की अलावल देवरिया स्थित नव निर्मित दुकान को बलवा करते हुए जे०सी०बी० से ढहा दिया है तथा गाली-गुप्ता देते हुए जानलेवा हमला किया गया है। वादी की तहरीर पर थाना धानेपुर में 05 नामजद व 04 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। जिसकी विवेचना उ०नि० परशुराम सिंह द्वारा की जा रही थी। आज थाना धानेपुर पुलिस टीम द्वारा 03 वांछित अभियुक्तों फरहान पुत्र गुफरान अली, अरमान पुत्र जाहिद अली व अनवर पुत्र कादिर हुसैन को जोतिया बेलहरी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 मोबाइल फोन व घटना मे प्रयुक्त 01 जे०सी०बी० बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।