बदलता स्वरूप गोंडा। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के माध्यम से एक लडके का अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल होने का प्रकरण संज्ञान में आया था। आज थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा वायरल प्रकरण की जांच की गयी तथा अभियुक्त दिव्यांश पासवान से वायरल फोटो के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त दिव्यांश पासवान द्वारा उक्त फोटो स्नैपचैट के माध्यम से वायरल होने हेतु बताया गया। वजीरगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त दिव्यांश पासवान की निशानदेही से 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
