पेटवाड़ में ग्रामीणों ने कैप्टन को बैठाया सिर आंखों पर
हरियाणा/हिसार (कमल हंदूजा) : पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु ने क्षेत्र में लगातार जनसभाएं, नुक्कड़ सभाएं व जलपान कार्यक्रम करके क्षेत्र का राजनीतिक माहौल पलटकर रख दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैलियों के बाद कैप्टन के हौंसले बुलंद है और क्षेत्रवासी भी जान चुके हैं कि भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने पर कैप्टन अभिमन्यु न केवल महत्वपूर्ण पद पर होंगे बल्कि क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी।कैप्टन अभिमन्यु का बुधवार को हलके के बड़े गांव पेटवाड़ में जिस तरह स्वागत व सत्कार हुआ, उससे विरोधी भी हैरान है। पेटवाड़ गांव कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ का पैतृक गांव है और इस गांव में भाजपा उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु का जोरदार स्वागत होना काफी कुछ कहता है। गांव में हुए स्वागत से अभिभूत कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि क्षेत्र में विकास का दौर शुरू होने वाला है। जनता के आशीर्वाद से आपका बेटा विधानसभा में जाएगा और उसके बाद क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। नारनौंद औद्योगिक नगरी बनेगा, क्षेत्र में रोजगार व स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे और हमारे युवाओं को सही दिशा मिलेगी। कैप्टन अभिमन्यु ने बुधवार को पेटवाड़ के अलावा बास, बड़ाला, माजरा, माढ़ा, सिसाय, मसूदपुर व लोहारी राघो गांवों का दौरा करके वोटों की अपील की। ग्रामीणों ने कहीं फूल मालाएं डालकर तो कहीं किसानी की प्रतीक कस्सी भेंटकर करके उनका स्वागत किया।कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग व प्यार को देखते हुए लगता है कि जनता ने अपना फैसला कर लिया है और जनता जब अपना फैसला कर लेती है तो परिणाम स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि पहले पांच साल उन्हें मौका मिला तो क्षेत्र में सड़कें, गलियां, पानी, बिजली, स्वास्थ्य केन्द्र, बिजली घर, जलघर, स्कूल अपग्रेड करना, पशु अस्पताल, आईटीआई व कॉलेज खोलने जैसे काम किए। किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए अनेक माइनर बनवाए, अनेक की रिमॉडलिंग करवाई और नहरों की मरम्मत करवाई ताकि टेलों तक पानी पहुंच सके।उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ युवाओं को रोजगार दिलाने की भी सख्त जरूरत है। ऐसे में हलके की जनता से इस बार ताकत मिलने के बाद विकास के साथ-साथ युवाओं के रोजगार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। हम देखेंगे कि युवाओं को किस कौशल की जरूरत है, उसी अनुसार रोजगार के अवसरों की तरफ बढ़ा जाएगा। इस मौके पर रामफल बूरा घिराय पूर्व प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा, राजेन्द्र मसूदपुर,बलवान सिसाय, हरका राम सिसाय, बादल सिसाय,सूरजमल मसूदपुर,जसबीर सिसाय,राजेश सलूजा, जगदीश असीजा,मनीष जांगड़ा,मंजीत बास आजमशाहपुर इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।