बदलता स्वरूप गोंडा। कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मामला देवधारी पैड़ी अजब सिंह का है वहां की निवासिनी सूर्यमन उर्फ छन्नो उम्र लगभग 40 वर्ष पत्नी केदारनाथ अवस्थी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, मृतका के भाई चिंताराम मिश्र पुत्र धीरज लाल निवासी मोरारवा कला ने देहात कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि 3.10.2024 को सुबह सूचना मिली तो मैं अपने बहन के घर गया और वहां देखा कि मेरी बहन की लाश मृत अवस्था में दरवाजे पर पड़ी थी कार्यवाही के लिए मैंने कोतवाली देहात को सूचना दे दी है। इस प्रकरण को लेकर हमारे संवाददाता ने कोतवाली देहात से संपर्क किया तो कोतवाल ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर हमको नहीं मिली है मृतका अपने पीछे तीन बच्चों संगीता अवस्थी 18 वर्ष सचिन अवस्थी 17 वर्ष विपिन अवस्थी 12 वर्ष छोड़ गई है जिनका रो रो के बुरा हाल है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal