ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक की मौत

बदलता स्वरूप गोंडा। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, बताते चलें कि नगर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौलिया गुमटी के पास से कचहरी की तरफ जा रहे ट्रैक्टर ट्राली अचानक पलट गई जिसमें जगराम पुत्र गणेश 30 वर्ष निवासी रघुनाथपुर पादरी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी मृत्यु हो गई इस प्रकरण को लेकर हमारे संवाददाता ने नगर कोतवाल से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।