डीएम व एसपी ने मूर्ति विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण

अमित शरण बॉबी बदलता स्वरूप फतेहपुर। जिलाधिकारी रविंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने संयुक्त रूप से भिटौरा में स्थित मूर्ति विसर्जन स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि स्थल की साफ सफाई, शुद्ध पेय जल की व्यवस्था कराये। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि लोक निर्माण विभाग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पूर्ति विभाग से समन्वय बनाकर आवश्यकतानुसार बैरिकेटिंग, वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था, मेडिकल कैम्प, वालेंटियर, खानपान आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि उप जिलाधिकारी बिंदकी, खागा को अपने स्तर से आदेशित करें कि मूर्ति विसर्जन वाले स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार सभी व्यवस्थाये चाक चौबंद रखे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।