तेज रफ्तार में बोलेरो पेड़ से टकराई, चार की मौत

राजेश सिंह बदलता स्वरूप गोंडा। थाना इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार बोलेरो के आम के पेड़ से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को एक बोलेरो इटियाथोक से खरगूपुर मार्ग पर तेज रफ्तार से जा रही थी जो एक आम के पेड़ से अनियंत्रित होकर टकरा गई जिसमें सवार दीपू मिश्रा, अभिषेक, धर्म एवं एक अन्य गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर मौके पर पहुंची थाने की पुलिस द्वारा चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे जिले के आला अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण किया और उचित कार्रवाई करने के थानाध्यक्ष को निर्देश दिए। प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर शोक जताते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिया की मृतकों के परिवार वालों को हर संभव सहायता मुहैया कराई जाए और पीड़ित परिवार के प्रति मुख्यमंत्री श्री योगी ने संवेदना व्यक्त की है और हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह चारों लोग किसी कार्यक्रम में खुशियां मनाने जा रहे थे पल भर में उनकी खुशियां मातम में बदल गई जिसकी सूचना मृतकों के परिवार वालों को दी गई और परिवार में कोहराम मच गया।