बदलता स्वरूप गोंडा। राजकीय रेलवे पुलिस गोंडा द्वारा लगातार इस समय उच्च अधिकारियों के निर्देशन में विभिन्न स्टेशनों के रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाले आम जनों से संपर्क कर रेल नियमों को बताकर सुरक्षा का एहसास करा रहे हैं, जिसके अंतर्गत मनकापुर पुलिस चौकी में रेलवे ट्रैक के पास के ग्राम सभा बांदरहवा में सम्भ्रांत व्यक्तियों ग्राम वासियों के साथ मीटिंग की गई तथा रेल पटरी के सुरक्षार्थ आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश किया गया रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के दृष्टिगत भ्रमण किया गया तथा तदोपरांत मनकापुर रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्ति वस्तु की तलाशी ली गई।
