नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर दिन – वृहस्पतिवार को किया गया। जिसमें ब्लॉक के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों द्वारा द्वारा प्रतिभा किया गया। जिसमें 25 छात्रों का चयन किया गया जिससे 5 टीमें बनायी गयी थीं। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों की टीम – अमन कुमार पाठक (कंपोजिट विद्यालय सोनपुर कला), दीपक कुमार मिश्रा (कंपोजिट विद्यालय चमरपुरवा), किशन निषाद दीपराज, (कंपोजिट विद्यालय कोदीया गांव), शिव गुप्ता (कंपोजिट विद्यालय जमुनहा) के छात्र अव्वल रहे, जो अब ब्लॉक-जमुनहा का प्रतिनिधित्व जनपद स्तर पर करेंगे। परीक्षा संपन्न होनेके के पश्चात अव्वल रहे सभी छात्रों को खंड शिक्षा अधिकारी जमुनहा सतीश कुमार के द्वारा सभी छात्रों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के मौके पर ARP गण अवधेश कुमार वर्मा, वेदप्रकाश वर्मा, बलिकरन, राकेश कुमार, सिंह, बृजेश कुमार तथा राजेश कुमार गौतम, राकेश कुमार पाण्डेय, अरविंद राव, पवन कुमार सोनकर, रामनिवास वर्मा, संजय कुमार वर्मा, रामकुमार वर्मा, दीपक कुमार दीक्षित, आलोक कुमार गुप्ता, रामरूप निषाद, इरशाद अहमद, आशीष सिंह, रामनरेश साहनी, वीरेंद्र कुमार मिश्र, प्रवीन कुमार, कमलेश कुमार तथा अन्य सभी सम्मानित शिक्षकगण मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal