डूब रही दो बच्चियों को जल पुलिस ने रेस्क्यू कर सकुशल बचाया

महेन्द्र कुमार उपाध्याय

बदलता स्वरूप अयोध्या। आज दोपहर लगभग 12.45 बजे सरयू स्नान के दौरान दो बच्चियां महक उर्म 2 वर्ष, खनक उर्म 7 वर्ष, पुत्री अमित पांडेय निवासी जगदीश पुर पोस्ट थाना जगदीश पुर जनपद अमेठी के निवासी हैं। कच्चे घाट पर नहाते समय दोनों बच्चियां जादा गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। जिनको जल पुलिस द्वारा तत्काल तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू कर दोनों बच्चियों को पानी में कूद कर सकुशल बाहर निकाला गया ।बचाने वाले जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य, आरक्षी शिवकुमार,आरक्षी सचिन कुमार पाल, आरक्षी मनोज पाल,अयोध्या मे जल पुलिस युनिट की तैनाती से,अक्सर डूबते लोगों को बचाने में समर्थ होने के साथ लोगों में सुरक्षा की भावना को भी बढ़ावा मिलता है।जल पुलिस की इस साहसिक कार्य से जनपद अयोध्या ही नहीं आस- पास के अन्य जनपदों के साथ साथ अन्य प्रदेशों में जमकर सराहना किया जा रहा है।जल पुलिस युनिट को बधाइयाँ दी और उत्साह वर्धन किया जिससे स्थानीय लोगों में हर्ष व खुशी का वातावरण बना हुआ है।