महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान की नगरी में प्रसिद्ध सिद्ध पीठ स्थित परिक्रमा मार्ग श्री हनुमत ध्यान भवन प्रहलाद घाट भगवान राम की नगरी अयोध्या में यंगोपवित संस्कार, मंहत पवन कुमार दास फलाहारी के सानिध्य में हुआ। जिसमें मुख्य यजमान शिवाय दूबे पिता शिव राम दूबे माता स्नेहलता गोरखपुर एवं करन तिवारी पिता रविन्द्र तिवारी, सिसई,बहलोरपुर इथियाथोक गोंडा। पुस्पा शुक्ला, आचार्य अभिषेक पांडे आदर्श पांडे के द्वारा संपन्न कराया गया । जिसमें बहुत से भक्तगण और परिवार के सदस्य उपस्थित रहे जो निम्नवत है जिसमें विद्यावती पांडे, शैलजा पांडे,अंजली तिवारी,प्रतिभा मिश्र रमेश कुमार राजेश कुमार प्रांजल पांडे, शैलेश शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे ।