रामलीला मंचन में लगातार बढ़ रही दर्शकों की भीड़

कर्नलगंज-गोंडा। कर्नलगंज की प्रसिद्ध श्रीराम लीला में सुपर्णखा कर्ण, नासिका भंग, खरदूषण वध की लीला का मंचन दिखाया गया। रामलीला में दिखाया गया कि सुपर्णखा वन में विचरण करती हुई पंचवटी में पहुंचती है। जहां दो सुंदर पुरुष श्रीराम और लक्ष्मण को देखकर मोहित हो जाती है और उनसे अपने विवाह का प्रस्ताव रखती है। यह सुनकर श्रीराम जी कहते हैं मेरी शादी हो चुकी है तुम लक्ष्मण के पास जाओ, लक्ष्मण जी राम जी के पास भेजते हैं। ऐसा करने पर सुपर्णखा क्रोधित हो जाती है और माता सीता पर प्रहार करती है। जिसे देख भगवान राम लक्ष्मण को इशारा करते हैं। इशारा पाते ही लक्ष्मण जी सुपर्णखा का नाक और कान अपने तलवार से काट देते हैं। जिससे वह रोती हुई अपने भाई खर दूषण के पास जाती है और सारी बात सुनाती है। बहन की बात खरदूषण भगवान श्रीराम से सेना सहित युद्ध करने आते हैं। युद्ध में भगवान श्रीराम को खर दूषण ललकारते हैं। ललकार सुनकर भगवान श्रीराम और लक्ष्मण से उनका घनघोर युद्ध होता है। युद्ध में खर दूषण मारे जाते हैं उनका वध देखकर सुपर्णखा रावण के पास जाकर अपना सारा वृत्तांत सुनाती है। रावण कहता है कि जिस तरह तुमने मेरी बहन के साथ अत्याचार किया है मैं भी तुम्हारी पत्नी सीता को हरण करूंगा। बड़े ही रोचक ढंग से लीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया। इस मौके पर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। बड़े रामलीला मैदान में दर्शकों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है।