बदलता स्वरूप गोंडा। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें 2027 के विधानसभा चुनाव किस प्रकार से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का एजेंडा तय हुआ। जिसमें जनपद के कटरा विधानसभा से पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे ने मासिक बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से अखिलेश यादव ने जो PDA की रणनीति बनाई है उससे विरोधी हताश हैं, हमको और आपको अखिलेश यादव के कामों को गांव गांव तक ले जाकर लोगों को जोड़ना होगा। गोंडा सदर से प्रत्याशी सूरज सिंह ने कार्यकर्ता साथियों, पदाधिकारी का अभिवादन करते हुए कहा समाजवादी पार्टी एक परिवार के रूप में सबको साथ ले कर चलने वाली पार्टी है, हम सबको संघर्ष करके अखिलेश यादव को 2027 में मुख्यमंत्री बनाना है। गौरा विधानसभा से प्रत्याशी संजय विद्यार्थी ने कहा 2024 के चुनाव में पूरे देश में समाजवादी पार्टी तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जब अखिलेश यादव इस प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे तब ही समाज के लोगों का विकास होगा। सपा जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन ने मासिक बैठक में आए हुए सभी नेता पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और उन्होंने कहा कि जिन साथियों ने जिस भी मुद्दे को लेकर इस मासिक बैठक में सुझाव दिया है उस पर विचार करके निर्णय लिया जाएगा और किसी भी साथी को किसी भी प्रकार की समस्याएं हैं तो उसके लिए शासन प्रशासन से बात कर उसकी हर संभव मदद की जाएगी। आने वाले 10 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित की जाएगी, उसमें सभी साथियों को आने के लिए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निवेदन और अनुरोध किया गया।कार्यक्रम का संचालन राजेश दीक्षित ने किया, कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश सचिव विनोद श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष फहीम अहमद पप्पू, बिंदेश्वरी पाल, राम सबूरे मिश्रा, जमाल चौधरी, शिव अखिलेश विश्वकर्मा, परमात्मादीन साहू, जिला महासचिव राजेश यादव, जिला प्रवक्ता जावेद मंटू, युवजन सभा के अध्यक्ष शाहान अख्तर, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष अफजल खान, बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी अध्यक्ष यार मोहम्मद, विधानसभा अध्यक्ष मेहनौन सूर्यपाल पांडे, विधानसभा गोंडा सदर अध्यक्ष शिव संपत सिंह, विधानसभा अध्यक्ष तरबगंज हृदय राम यादव, विधानसभा अध्यक्ष कटरा वकार खान, विधानसभा अध्यक्ष गौरा इस्लाम चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक रईस बब्बू, सोमनाथ तिवारी, बब्बू सोनी, जिला सचिव मंगली यादव, संतोष तिवारी, मोहनलाल यादव, विक्रम शर्मा, पवन यादव, साहब राम यादव, बृजेश यादव, नितेंद्र सिंह, गुड्डू यादव, रहम अली कादरी, विजय यादव, राहुल यादव, अंकित सोनी, ओम प्रकाश मिश्रा, माधव राव सोनी, लेखराज यादव, राजेश मिश्रा, मनोज गोंडवी, एहसान अहमद, अजीम वारसी, राम जन्म निषाद, प्रशांत पांडे, मोहम्मद वकील, राहुल यादव सहित सैकड़ो पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal