कर्नलगंज गोंडा। शारदीय नवरात्रि का पर्व पूरे देश में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में गोंडा जिले के कर्नलगंज में झूले पर माता रानी की प्रतिमा का स्थापना किया गया है, जो पूरे जिले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। दूर-दूर से लोग माता के पंडाल कैलाश बाग पहुंचकर झूले पर स्थापित माता की प्रतिमा का दर्शन कर रहे हैं साथ ही माता को झूला भी झूला रहे हैं। कैलाशबाग में मां दुर्गा की विशेष रूप से तैयार की गई प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है झूले पर विराजमान मां दुर्गा की प्रतिमा सुर्खियां बटोर रही है। मां को झूला झूलने के लिए दूर दूर से मां के पंडाल में सुबह शाम स्कूली बच्चों के साथ तमाम श्रद्धालुजन पहुंच रहे। 9 दिन के इस कार्यक्रम में मेंहदी प्रतियोगिता, पूजाथाल प्रतियोगिता, हार प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगताएं आयोजित की जाती हैं। जहां प्रतिभागियों को कमेटी के तरफ से जीत मिलने पर उपहार देकर के सम्मानित भी किया जाता है। जहां इस प्रतियोगिता में सामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग मां के दरबार में आते हैं। कैलाश बाग दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष सरदार जोगिंदर सिंह ने बताया कि पंचांग के अनुसार इस बार माता जी झूले पर सवार होकर आ रही हैं। तथा माता जी की विदाई मुर्गी पर होगी। क्योंकि माताजी झूले पर सवार होकर आ रही हैं इसके लिए उनके कमेटी द्वारा 3 महीने पूर्व से शुरू की गई तैयारी के फल स्वरुप माताजी को झूले पर स्थापित किया गया है। कैलाश बाग में झूले पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा पूरे जिले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
