पैथोलॉजी का हुआ उद्घाटन

अमित शरण बॉबी

बदलता स्वरूप फतेहपुर। नउवाबाग चौराहे के पास के.एम. पैथोलॉजी सेंटर का उद्घाटन हवन पूजन के उपरांत जिला पंचायत सदस्य बबलू कालिया ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर संचालक कमल पटेल एवं मयंक पटेल ने बताया कि हमारे यहां जांच आधुनिक मशीन द्वारा की जाएगी और विशेषज्ञ द्वारा सही रिपोर्ट आने पर ही जांच आपको उपलब्ध होगी। इस अवसर पर राजेंद्र पटेल रमेश कुमार पटेल मानसिंह भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मौजूद रहे।