अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय में मासिक बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में सांसद नरेश उत्तम पटेल उपस्थित रहे। उन्होने अपनें वक्तब्य में कहा कि सभी विधान सभा अध्यक्ष अपनें जोन एवं सेक्टर प्रभारियों के सहयोग से बूथ पर वोटर पुनरीक्षण कार्य पर विशेष ध्यान देकर कार्य करने की आवश्यकता है। जिला संगठन द्वारा विधानसभा के प्रभारियों को विस्तृत निर्देश देकर इस कार्य को सुचारू रूप से समय रहते पूरा कराएं। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यस सुरेद्र प्रताप सिंह ने किया तथा संचालन जिला महासचिव चौधरी मन्जर यार ने किया। इस मौके पर सदर विधायक चन्द्र प्रकाश लोधी, हुसेनगंज विधायक ऊषा मौया, चेयरमैन राजकुमार मौर्य, बीरेद्रयादव, दलजीत निषाद, रामतीर्थ परम्हंस, महेन्द्र बहादुर बच्चा, जगदीश सिंह, रामकृपाल सोनकर, सुरिजपाल रावत, शफीकुद्दीन, राम किशोर प्रजापति, अरूणेश पाण्डेय,अनिरूद्ध यादव, मनोज यादव, सुघर लाल यादव, डा० राजेन्द्र वर्मा, अफसर अली, डा0 अमित पाल, संगीताराज पारी, बीरेन्द्र यादव, कामता प्रसाद, सुनील कोरी, शिव सिंह यादव, केदार यादव, तेज सिंह यादव, अखिलेश, चन्द्रशेखर वेदी, गार्गीदीन बाजपेई, रईस अहमद, राजबाबू यादव, अनिल यादव, नन्दकिशोर पाल, सियाराम यादव, अंकित, हाजी सिराज, सुहैल अरुण यादव, नागेन्द्र यादव सिंह, सलमान अहमद, विवेक यादव, असरार अहमद, रामप्रकाश कुशवाहा, अयूब खान, अशवनी कुमार, शनी लोघी, संदीप माली, वसीम खान, इब्राहीम, दिनेश मौर्या,अशीष नामदेव पप्पू अहमद फूल सिह गंयां, इंदल पाल, रीनक पासी हसीवखान, मनोज लोधी, अनन्द अवस्थी, आदि लोग भारी संख्या मे उपरिथत रहे।