बदलता स्वरूप गोंडा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना कटराबाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-371/2024, धारा 331(4), 108, 352, 351(2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामबाबू गौतम पुत्र नकछेद गौतम निवासी अहिरन पुरवा मौजा सेल्हरी थाना कटरा बाजार जनपद, गोण्डा को गिरफ्तार कर लिया गया। 04.10.2024 को थाना कटराबाजार क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति द्वारा थाना कटराबाजार पुलिस को सूचना दी कि उसकी पुत्री पर विपक्षी रामबाबू गौतम गलत निगाह रखता था तथा फोन करके परेशान करता था। दिनांक 02.10.2024 को गलत नियत से दीवाल फांदकर घर में घुस गया। परिजनों को द्वारा मौके पर पकड़ कर लिया और पुलिस को सुपुर्द कर दी गयी जिससे उनकी पुत्री क्षुब्ध होकर तालाब में कुदकर आत्महत्या कर ली। उक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारीगण द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया तथा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मनकापुर पर मु0अ0सं0-371/2024, धारा 331(4), 108, 352, 351(2) बीएनएस बनाम रामबाबू गौतम आदि 03 अभियुक्तों को विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है आज दिनांक 05.10.2024 को थाना कटराबाजार की पुलिस द्वारा अभियुक्त रामबाबू गौतम पुत्र नकछेद गौतम निवासी अहिरन पुरवा मौजा सेल्हरी थाना कटराबाजार जनपद, गोण्डा को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
