बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने प्रशिक्षक निरंजन सर को दिया साधुवाद

खगड़िया। ज़िला मुख्यालय में विगत पांच वर्षों से एकलव्य फिजिकल एकेडमी के संचालक निरंजन सर सैकड़ों युवक युवतियों को शारीरिक प्रशिक्षण देकर मिलिट्री, सिपाही तथा दरोगा बनने के काबिल बना रहे हैं। हर सुबह कोशी कॉलेज के मैदान में युवक युवतियां दौड़ लगाती, कूदती फांदती नज़र आ ही जाती है। नवरात्रि के अवसर पर अपने सभी प्रशिक्षणार्थियों के संग बबुआगंज स्थित श्री बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में आकर प्रशिक्षक निरंजन सर ने दुर्गा माता रानी का जयकारा लगाया। मौके पर उपस्थित मीडिया से मुखातिब हो निरंजन सर ने कहा इस एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर अबतक सैकड़ों युवक युवतियां सिपाही, दरोगा, इन्स्पेक्टर तथा सेना में सरकारी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस एकेडमी में खगड़िया के अलावा भागलपुर, सहरसा तथा मुंगेर से भी युवक युवतियां प्रशिक्षण प्राप्ति हेतु पहुंच रहे हैं। प्रशिक्षण अवधि के बारे में मीडिया द्वारा पूछने पर निरंजन सर ने कहा हर रोज पांच छः घंटे तक प्रशिक्षणार्थियों के संग समय देना पड़ता है। प्रशिक्षण शुल्क के बारे में उन्होंने कहा बहुत कम प्रशिक्षण शुल्क निर्धारित है, मेरा मकशद है देश हित में युवक युवतियों को सेना और पुलिस प्रतियोगिता में सफ़ल होने के काबिल बनाना। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने समाज हित में किए जा रहे कार्य के लिए एकलव्य फिजिकल एकेडमी के संचालक निरंजन सर को साधुवाद दिया तथा प्रशिक्षणार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मंदिर परिसर में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों में प्रमुख थे रोशन कुमार, नीतीश कुमार, विकास कुमार, काजल, सुनीता, शबनम, सोनाली कुमारी, नैना कुमारी, वंदना कुमारी, निशा कुमारी आदि।