बदलता स्वरूप बहराइच। आदर्श पत्रकार एसोसिएशन बहराइच इकाई की बैठक लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में आयोजित की गई। बैठक में सभी की सहमति से जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसके साथ ही विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई, बैठक की अगुवाई प्रदेश महासचिव जतिन यज्ञ सैनी, प्रदेश सचिव अक्षय शर्मा, प्रदेश सचिव आकाश जायसवाल ने सयुक्त रूप से की। सबकी सहमति से परितोष वर्मा को जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष विपिन सिंह, सलाहकार जगत मलिक, मीडिया प्रभारी सिद्धांत साहू हनी, जिला उपाध्यक्ष रजनीश रस्तोगी सत्य, जिला उपाध्यक्ष महसी अभिनव त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष अरुण दीक्षित सदर, जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा पयागपुर, जिला उपाध्यक्ष वेद प्रकाश श्रीवास्तव कैसरगंज और जिला सचिव के पद पर संजय गुप्ता, जिला सचिव राकेश कुमार मौर्य को मनोनित किया गया। इसके साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि जो भी सदस्य पदाधिकारी लगातार दो बैठक में अनुपस्थित रहेगा बिना कारण पूछे संगठन से निष्कासित कर दिया जाएगा। नए सदस्य को जोड़ने के लिए जिला कार्यकारिणी के दो सदस्यों द्वारा अनुमोदन अनिवार्य होगा। मासिक बैठक प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को आयोजित होगी, अपरिहार्य कारणों से बैठक माह के द्वितीय रविवार को होगी।संगठन के सभी तहसील व जिला मुख्यालय पर एक बैनर लगवाने पर भी चर्चा हुई। बैनर लगवाने की जिम्मेदारी संबंधित जिला अध्यक्ष की होगी इसके साथ कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई तथा बैठक का समापन किया गया इसके साथ ही संगठन में तीन नए सदस्य अरविंद वर्मा, उज्जवल मिश्रा, अभिषेक गुप्ता को सदस्यता दिलाई गई। इस मौके पर विमल श्रीवास्तव, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, प्रकाश श्रीवास्तव, जगत मलिक, रितेश मलिक धीरेंद्र शर्मा, दिनेश शर्मा, मोहम्मद अकील राकेश मौर्य अरविंद पाठक अभिनव कुमार त्रिपाठी अरविंद कुमार उज्जवल मिश्रा अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
