बदलता स्वरूप गोण्डा। श्री रामलीला कमेटी रानी बाजार गोण्डा द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव के तृतीय दिन की लीला मुनि आगमन, ताड़का वध, अहिल्या उद्धार की लीला दिखाई गई। मिथिलांचल अवध आदर्श रामलीला फाउंडेशन के कलाकारो द्वारा बहुत ही सुंदर मंचन किया गया। जिसमे महर्षि विश्वामित्र के साथ जानें से पहले भगवान राम एवं लक्ष्मण का माता कौशल्या का मिलन आदि रहा। राम व लक्ष्मण का रोल सचिन और कृष्ण ने किया। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष वैभव नारायन, उपाध्यक्ष पूरन गुप्ता, राजू, विशाल, चंदू, लालजी, संतोष, अरविन्द ,ध्रुव ,अशोक ,राजकुमार, बबलूआदि उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal