चोरी की कई घटनाओं का खुलासा, 03 शातिर चोर गिरफ्तार

कब्जे से 01 चोरी की मोटरसाईकिल, रूपये, पर्स व कारतूस बरामद

बदलता स्वरूप गोण्डा। वादी चन्द्र कुमार पुत्र स्व0 छांगुर प्रसाद नि0 दत्तनगर विशेन थाना को0 नगर जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 नगर में लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 30.09.2024 को जिला अस्पताल गोण्डा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मोटरसाईकिल को चोरी कर लिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 06.10.2024 को विवेचना के दौरान आरोपी अभियुक्तों मनीष शर्मा उर्फ पुल्ली शर्मा, अनीस उर्फ राजा बाबू, साहीस इदीरीशी को अली रजा फर्म अयोध्या रोड के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाईकिल व जामातलाशी के दौरान अभियुक्त अनीस उर्फ राजाबाबू के कब्जे से 570 रू0 नगद, 01 आधार कार्ड, 01 एन्सुरेंस की छायाप्रति व अभियुक्त साहीस इदीरीशी के कब्जे से 4660 रू0 नगद, 01 आधार कार्ड व एक 315 बोर की कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0नगर पुलिस द्वारा अग्रिम वैद्यानिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त अभियुक्तगणों का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने हेतु चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है। उक्त अभियुक्तगणों ने दिनांक 30.09.2024 को जिला अस्पताल गोण्डा से मोटरसाईकिल चोरी की थी तथा दिनांक 04.10.2024 को जलाली मस्जिद के पास टैम्पो से 4600 रू0 नगद तथा 04.10.2024 की सुबह अनीस उर्फ राजा बाबू ने एक टैक्सी से अम्बेडकर चौराहे के पास से पर्स चुरायी थी। जिसके सम्बन्ध में पूर्व में थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत था।