नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में 06 अक्टूबर को कमांडेंट, 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के नेतृत्व में इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिरसिया के सहयोग से चल रहे मोमबत्ती व अगरबत्ती प्रशिक्षण के दौरान संदीक्षा सदस्यों ने अगरबत्ती बनाकर उसकी पैकिंग की गई। इस 6 दिवसीय कोर्स में संदीक्षा सदस्यों ने अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया और बड़ी संख्या में अगरबत्ती तैयार कर उसकी पैकिंग करना भी सीखा। जिससे अभी उनकी बिक्री बाजार में की जा सकती है। इससे अगले दो दिनों में इन महिलाओं को मोमबत्ती बनाना एवं उसकी पैकिंग करना भी सिखाया जाएगा। इस प्रशिक्षण के अंतर्गत अशोक पाठक, संकाय सदस्य (आर.एस.ई.टी.आई) एवं प्रशिक्षक शकुंतला सिंह के द्वारा प्रशिक्षुओं को अगरबत्ती बनाने की तकनीकी जानकारी भी दी जा रही है, साथ ही इसे एक सफल उद्यम के रूप में कैसे विकसित किया जा सकता है, इसके बारे में भी बताया जा रहा है। इस अवसर पर कमाण्डेन्ट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल स्वरोजगार के अवसर बढ़ाते हैं, बल्कि महिलाओं के सशक्तिकरण व आत्मनिर्भर बनने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आर.एस.ई.टी.आई के योगदान की सराहना की और भविष्य में इस प्रकार के और कार्यक्रमों के आयोजन कराते रहेंगे। इस दौरान प्रशिक्षक व सभी प्रशिक्षु महिलाएं उपस्थित रही।