योगी सरकार के जिम्मेदार अधिकारियों में नहीं दिखा रहा डर

बदलता स्वरूप कर्नलगंज, गोण्डा। सूबे की योगी सरकार का तहसील व विकास खंड कर्नलगंज क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों,कर्मचारियों में कोई भय नहीं दिख रहा है। जिसके जीते जागते उदाहरण के तौर पर कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम सभा धनांवा में जिम्मेदार अधिकारियों व पशु चिकित्सक सहित पूरी टीम द्वारा छुट्टा जानवरों को गौशाला में ले जाने हेतु ग्राम सभा के एक बाग में बीते तीन दिनों पहले बंधवाकर और जानवरों के साथ सेल्फी लेकर चले जाने का हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है। इन छुट्टा जानवरों को अभी तक गौशाला में ना भेजवाये जाने से यह पशु ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बन गये हैं। यहां के निवासी समाजसेवी रंजीत मौर्य व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि दिनांक 05/10/2024 दिन शनिवार को ब्लॉक कर्नलगंज से खंड विकास अधिकारी जे.एन. राव, एडीओ आईएसबी, ग्राम विकास अधिकारी सहित पशु चिकित्सक की पूरी टीम ने छुट्टा जानवरों को गौशाला में ले जाने हेतु जानवरों को ग्राम सभा धनांवा स्थित बाग में बंधवा दिया तथा सभी अधिकारीगण जानवर के साथ सेल्फी लेकर चले गए। आज तीन दिन हो गया है लेकिन जानवरों को ले जाने हेतु ना तो कोई गाड़ी आई है ना ही लौटकर दुबारा कोई अधिकारी आए हैं। लोगों का कहना है कि अधिकारियों ने इन्हें रविवार तक सरकारी गाड़ी से गौशाला भेजवाने के लिए कहा था। लेकिन अब जब खंड विकास अधिकारी सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को फोन किया जा रहा है तो वह आज कल कहकर टाल मटोल कर रहे हैं और जानवरों को गौशाला नहीं भेजवाया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को इन छुट्टा जानवरों को चारा भूसा देकर रखवाली करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक इसकी शिकायत सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, एक्स व जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से कर्नलगंज के स्थानीय अधिकारियों से लेकर जिलाधिकारी गोंडा से की गई है। लेकिन अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी,कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं और जानवरों को गौशाला नहीं भेजवाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जिम्मेदार अधिकारियों का यदि यही रवैया रहा तो मजबूर होकर इन जानवरों को बंधक मुक्त कर दुबारा से छोड़ना पड़ेगा। पीड़ित ग्रामीणों ने उक्त जानवरों को गौशाला में भेजवाकर इनसे मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी से वार्ता करने के लिए सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर होने से संपर्क नहीं हो सका।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal