नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र मे बीते दिनों एक ही गाँव में हुए दो चोरी की घटनाओ का पुलिस अभी खुलासा भी नहीं कर पायी थी कि एक बार फिर चोरो ने दो गाँवो के पाँच घरों को निशाना बनाकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है।जानकारी के अनुसार हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में अज्ञात नशेड़ी चोरों ने घर के पीछे सेंध लगाने का प्रयास किया। घर में जागने की आहट पाकर भाग गए। वहीं काशीपुरवा गांव मे जनार्दन यादव, त्रिभुवन प्रसाद, बहादुर आर्या,समई के घरों में चोरों ने सेंध लगाने का प्रयास किया किंतु असफल रहे। जबकि केवटनपुरवा गांव निवासिनी शिवकली पत्नी सागर केवट के घर में सेंध लगाकर दाखिल हुए चोरो ने दो बक्से में रखा कुछ नगदी समेत चांदी के जेवर के साथ ही दो बहू का सामान, चांदी का दो जोड़ी पायजेब,दो जोड़ी चांदी का हार,एक चांदी का दसबंद,दो जोड़ी झुमकी चांदी का एक अन्य सामान और एक पायल चांदी का तथा एक चांदी की चोटी,एक छोटी लड़की की नथिया एवं बेटी का आठ सौ रूपया नगद लेकर फरार हो गए। सुबह जब सब लोग सो उठकर उठे तो देखा घर में चोरी हो गई है। पीड़िता शिवकली ने बताया कि गांव से नजदीक जंगल के पास पुलिस के पास कपड़े और बियर की बोतल पड़ी हुई थी इससे यह लगता है कि नशेड़ी ही यह चोर हो सकते हैं। शिवकली पत्नी सागर केवट ने हरदत्त नगर गिरंट थाने तहरीर देकर चोरों को पकड़ने और गायब हुए सामान की बरामदगी करने की गुहार लगाई है।