असली नकली सोने की बिक्री में शातिर ठग गिरफ्तार

इसरार अहमद बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में पुलिस एवं सर्विलांस टीम ने असली सोना दिखाकर नकली बेचकर मोटी रकम ऐठने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया। जिसे आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि विगत दिनों थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के भेसरी नहर निवासी श्याम लाल यादव पुत्र रामबरन ने थाना गिरंट मे प्रार्थनापत्र देकर 6.50 रूपये कैस की ठगी की शिकायत की थी। जिसके संबंध में पुलिस ने मामला पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी। इस मामले मे पुलिस व सर्विलांस की टीम गहनता से छानबीन मे जुटी हुयी थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त मामले मे आरोपी कमलेश प्रजापति पुत्र अज्ञात पता अज्ञात जिसका असली नाम पवन राय पुत्र स्व. मोहन निवासी ग्राम मऊ थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ जो देवरा नहर के पास मौजूद है कहीं जाने के फिराक मे है। तुरंत ही हरदत्त नगर गिरंट थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय ने पुलिस एवं सर्विलांस की टीम के साथ देवरा नहर पुल के पास पहुँचे जहाँ पर पुलिस को देखकर शातिर युवक भागने लगा तभी नहर की पटरी से उसे घेरकर गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से धोखाधड़ी में ठगा गया सामान व चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गयी।इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस व सर्विलांस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000/- रू0 के इनाम की घोषणा की गयी।*बहराइच मे किराये के मकान मे रहकर श्रावस्ती मे करता था ठगी*लखनऊ के मोहनलालगंज का रहने वाला यह शातिर ठग श्रावस्ती मे भोले भाले लोगो से संपर्क कर उन्हें असली सोना दिखाकर नकली सोना मोटी रकम मे बेचकर ठगी करता था,पुलिस की गिरफ्त मे आये इस युवक ने आरसी और आधार कार्ड अपनी पहचान छुपाकर धोखा देने की लिए फर्जी बनवाया था। तथा नकली सोना बेचते समय अपना गलत नाम कमलेश प्रजापति बताया था उसके कब्जे से 02 अदद कंगन पीली धातु, 01 अदद चेन पीली धातु (असली सोना), 605.16 ग्राम पीली धातु (नकली सोना),01 अदद एटीएम कार्ड बाइक और अलग-अलग नम्बरो के फर्जी आधार कार्ड व रुपये 4800/- नकद बरामद हुआ।