नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अनुसार छठे दिन पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देश पर प्रभारी यातायात मोहम्मद शमीम व यातायात के टीम द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अवसर पर अनाधिकृत रूप से संचालित बसों के विरुद्ध चेकिंग अभियान तथा सड़क के किनारे स्थित ढाबों को तथा ट्रक चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। वहीं शहर के प्रमुख स्थलों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। प्रभारी यातायात द्वारा सोमवार को मिर्जापुर बाजार, थाना हरदत्तनगर गिरन्ट में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा लोगों से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गई। साथ ही लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय बिना हेलमेट व तीन सवारी वाहन ना चलाएं तथा चार पहिया वाहन चलाते समय बिना सीट बेल्ट के वाहन ना चलाएं शराब पीकर व तेज रफ्तार से वाहन ना चलाये।