गिफ्ट लेने वालों के लिए पैकिंग फ्री

अमित शरण बॉबी

बदलता स्वरूप फतेहपुर। कोतवाली रोड गणेश मंदिर के निकट महाकाल गिफ्ट हाउस का शुभारंभ हवन पूजन के साथ संपन्न हुआ। उसके उपरांत गिफ्ट हाउस का उद्घाटन प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद वीरेंद्र पांडे ने फीता काटकर किया। संचालक रवि साहू ने बताया कि हमारे यहां गिफ्ट लेने वाले को पैकिंग मुफ्त जाएगी। इस अवसर पर जिला गौरक्षा प्रमुख बजरंग दल विकी साहू जिला सह संयोजक बजरंगदल मोनू सोनी जिला गौरक्षा बजरंग दल दीनू सोनी पप्पन रस्तोगी शिवम सोनी महिला मोर्चा की महामंत्री पूनम श्रीवास्तव नगर कार्यवाह कल्पना सिंह सरोज मौर्य विनोद छोटेलाल अंकित सहित तमाम व्यापारी गण मौजूद रहे।