स्थापित नंदी महाराज की हुई प्राण प्रतिष्ठा इस अवसर पर हुआ भव्य भंडारे का आयोजन

अमित शरण बॉबी बदलता स्वरूप फतेहपुर। सिद्ध पीठ तामेश्वर मंदिर चौराहा में वरदान ईश्वर भगवान नंदी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सुबह से प्रारंभ हुआ, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी अपनी पत्नी के संग पूजा स्थल पर बैठे और नंदी महाराज की विधि विधान से पूजा की। इसके उपरांत आरती एवं प्रसाद वितरित किया गया तामेश्वर चौराहा के चारों ओर भंडारे का कार्यक्रम चल रहा था इस वर्ष जिले में इससे बड़ा कार्यक्रम कभी भविष्य में नहीं हुआ। जिलाध्यक्ष ने बताया कि भगवान की कृपा से जो भी कार्यक्रम संपन्न हुआ है उसमें सभी जनमानस एवं नगर वासियों का सहयोग रहा है, वहीं नंदी की प्रतिमा पर लोगों ने पुष्प अर्पित किए। उसके उपरांत कन्या भोज का कार्यक्रम भी किया गया। जिसमें अभिषेक त्रिवेदी ने कन्या को टीका कर उपहार दिए, वहीं जिला पंचायत सदस्य रिंकू लोहारी ने कन्याओं को उपहार दिए और आशीर्वाद लिया। वहीं समाजसेवी पूनम श्रीवास्तव ने नन्ही नन्ही कन्याओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सदर विधायक विक्रम सिंह, भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी, सुधीर त्रिपाठी, गोपाल गुप्ता, तेलियानी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अभिषेक त्रिवेदी, सावन गुप्ता, भोला सिंह, संजय पांडे, अमित शिवहरे, मनोज गांधी, विवेक श्रीवास्तव उर्फ़ धीरू, अमित मिश्रा उर्फ नीटू, विनय तिवारी, आतिश पासवान, संजय लाल, कुलदीप भदोरिया, जयदेव सिह ऋतिक पाल अमित मिश्रा मनु मिश्रा संदीप श्रीवास्तव विनोद गौतम भाजपा महिला अध्यक्ष ज्योति प्रवीण महामंत्री पूनम श्रीवास्तव अर्चना त्रिपाठी अपर्णा सिंह गौतम सरोज मौर्य कल्पना सिंह सुनिधि तिवारी संगीता द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।