विश्वनाथ शुक्ला बदलता स्वरूप अयोध्या। सरयू नदी को प्रदूषण मुक्त बनाये जाने की मांग को लेकर अयोध्या नागरिक मंच ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार को सम्बोधित एक ज्ञापन रेजीडेंन्ट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी सदर को पूर्वाह्न 11बजे कोतवाली अयोध्याधाम में सौपने की घोषणा की थी। निर्धारित समय पर ज्ञापन लेने हेतु किसी अधिकारी के न आने पर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन पंजीकृत डाक से प्रधानमंत्री के पास भेज दिया है। ज्ञापन देने हेतु प्रतिनिधि मंडल में अयोध्या नागरिक मंच के संयोजक सम्पूर्णा नन्द बाजपेई “बागी”, समाजिक कार्यकर्ता बृजेन्द्र श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार पाण्डेय एडवोकेट, सन्त कमला दास, ओंकार नाथ पाण्डेय, यशोदा सिंह, अभय नारायण पाण्डेय, सौरभ पाण्डेय, निखिल तिवारी व सर्वेश मिश्रा सहित अन्य लोग शामिल थे। ज्ञापन में मंच के लोगों ने प्रधानमंत्री से नमामि गंगे की तर्ज पर योजना बनाकर सरयू में गिरने वाले सभी नाले नालियों को बन्द कराया जाये। सरयू जल में लाखों श्रद्धालु स्नान करते हैं साथ ही सरयू जल से ही मंदिरों में भगवान को स्नान कराया जाता है तथा इसी से बनने वाले प्रसाद का भोग लगाया जाता है।सरयू नदी को पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त कराने की आवश्यकता है। इसके पूर्व मंच ने मुख्यमंत्री, महापौर, मण्डलायुक्त, नगर आयुक्त व जिला अधिकारी को भी ज्ञापन भेजे गये हैं और सासंद के पास भी ज्ञापन भेजा गया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal