बेरोजगारी खत्म करना हमारा उद्देश्य-रमोना नारंग

बदलता स्वरूप गोण्डा। भारतीय जनता पार्टी अनुषांगिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक के नेतृत्व में उद्योगपतियों के द्वारा रामनगरी अयोध्या में उद्यमी लोग उद्योग लगाकर युवाओं को रोजगार देने का कार्य करेंगे। इसी क्रम में सिंगापुर उद्यमी रमोना नारंग अपने पति भगवान मथानी के साथ अयोध्या धाम पहुंचकर हमारे संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि हमारे द्वारा सर्वेश पाठक के नेतृत्व में भारत के प्रमुख उद्योगपतियों से संपर्क स्थापित करके तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में आने को व उद्योग लाने का प्रयत्न करूंगी, जिससे युवाओं में बेरोजगारी कम होगी और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा श्रीमती नारंग ने बताया कि जिस प्रकार हमारे छोटे भाई सर्वेश पाठक दिन रात एक करके उद्योग को बढ़ावा देने के लिए और रोजगार को लाने का प्रयत्न कर रहे हैं वास्तव में यह बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में मैं पूरा प्रार्थना करूंगी कि भारत के प्रमुख उद्योगपति जो हमारे संपर्क में है उनका उद्योग अयोध्या धाम में लगे हमारी आस्था को सच्ची सुहानभूति मिलेगी, मैं अभी कम समय के लिए अयोध्या आई हूं लेकिन यहां से जाकर जब वापस आऊंगी तो एक नया आयाम लेकर आऊंगी, मैं आप सभी को विश्वास दिलाना चाहती हूं कि अगले बार जब मैं आऊंगी तो देश के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ मैं आपके समक्ष उपस्थित होकर नए कार्यक्रम के बारे में आप सभी को अवगत कराऊगी, मैं धन्यवाद देना चाहूंगी हमारे छोटे भाई सर्वेश पाठक और मनोज पाठक को जिनके नेतृत्व में इस कार्य को सफल बनाने के लिए मैं पूरी तैयारी कर रही हूं। साथी सर्वेश पाठक के संपूर्ण सदस्यों को मैं हृदय से प्रणाम करती हूं जिन्होंने मुझे रामनगरी पहुंचने पर भव्य स्वागत करके मुझे कर्ज बना दिया है ऐसा लगता है कि मैं अपने भाई के घर आई हूं।