रामजन्म तिवारी
बदलता स्वरूप गोण्डा। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री व केंद्र में रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्य तिथि पर विधानसभा तरबगंज के सपा जनसंपर्क कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए सपा के पूर्व प्रत्याशी रामभजन चौबे ने कहा कि नेताजी ने समाजवादी सिद्धांत की पुख्ता नींव पर सपा को खड़ा किया। गांव गरीब और पिछड़ो के समर्थक होने के कारण वे धरती पुत्र कहे गए। पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज चौबे ने नेताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि नेताजी छात्र राजनीति से लोहिया के समाजवादी नीति का पाठ सीखा। छात्र व युवाओं के वे प्रेरणा स्रोत रहे। पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद यादव ऊर्फ पप्पू यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नेताजी समाजवादी सिद्धांतों को धरातल पर उतारने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनके प्रयास से गांवों के विकास व पिछड़ी जाति को राजनीति में नई पहचान मिली। इस अवसर पर राकेश सिंह, प्रमोद चौबे, अंकित पाण्डेय, रामजी चौबे, सुरेंद्र पाण्डेय, बबलू चौबे, अवधराज तिवारी, रोहित चौबे, पंकज मिश्र व रमेश चौबे आदि उपस्थित रहे l

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal