मानक विहीन मिली दुकान सील, बाजारों में मचा हडकंप

अतुल श्रीवास्तव

बदलता स्वरूप गोण्डा। ज़िलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन के क्रम में अजीत कुमार मिश्र सहायक आयुक्त खाद्य गोण्डा द्वारा संजय कुमार सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोण्डा के नेतृत्व में गठित खाद्य दल द्वारा करनैल गंज, गोण्डा के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों पर औचक छापामार कार्रवाई कर कुल चार खाद्य पदार्थों के जाँच हेतु नमूने संग्रहित किए गए। मेसर्स- राधा रानी मिल्क फूड से एक नमूना दूध का, मेसर्स- बाबा ट्रेडर्स से एक नमूना रामदाना, एक नमूना सिंघाड़े के आटे का, एक नमूना सेंधा नमक का कुल चार नमूने जाँच हेतु संग्रहीत किए गए। इसके अतिरिक्त फल मण्डी करनैलगंज के पास स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स- मोहम्मद आरिफ़ एण्ड कम्पनी द्वारा बिना वैध खाद्य लाइसेंस प्राप्त किये खाद्य कारोबार किये जाने के कारण उक्त खाद्य प्रतिष्ठान को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 में किये प्रावधानों के द्रष्टिगत नियमानुसार अग्रिम आदेश तक सील बंद किया गया।