भारी मात्रा में अवैध पटाखें व बनाने के उपकरण बरामद

05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के निर्देश के क्रम में थाना कौड़िया की पुलिस टीमें नवरात्रि दुर्गा पूजा के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में लगे पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु रवाना थे तभी सूचना प्राप्त हुई कि अवैध पटाखों का निर्माण व भंडारण थाना कौड़िया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मौहरिया मौजा रामापुर व लैबुड़वा में हो रहा है, दविश देकर अवैध पटाखों के निर्माण व भंडारण में संलिप्त 05 आरोपी अभियुक्तो जुमई उर्फ मक्खन, रिजवान, इमरान उर्फ गुल्लू, अली मोहम्मद, व मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से निर्मित पटाखा, सुतली बम, स्काई बम, लहसुन बम, छुरछुरी, आनार आदि लगभग16 कुंटल अवैध पटाखा व बनाने के उपकरण- 02 कुंटल बुरादा, 01 कुंटल लालरेत, 01 कुंटल पेपर, 50 किलो सुतली, 1.5 कुंटल सन, 2.5 कुंटल बारूद, 20 किलो पीला पाऊडर कुल लगभग 8.7 कुंटल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना कौडिया पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी।