भारी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद

बदलता स्वरूप कर्नलगंज, गोंडा। तरबगंज थाना क्षेत्र में हुए पटाखा विस्फोट को लेकर पुलिस लगातार आतिशबाजी की सामग्री बिक्री करने वाले दुकानदारों के यहां छापेमारी कर रही है। बृहस्पतिवार को कर्नलगंज नगर के एक व्यापारी के यहां से आतिशबाजी की विस्फोटक सामग्री बरामद किया है। जैसे जैसे दीपावली नजदीक आ रही वैसे वैसे पुलिस भी एलर्ट होती जा रही है। पुलिस पटाखा व्यापार से जुड़े व्यवसाइयों क़ी दुकानों व गोदामों पर लगातार छापेमारी कर रही है। बृहस्पतिवार को कोतवाली कर्नलगंज क़ी पुलिस को सूचना मिली क़ी नगर के स्टेशन रोड स्थित एक व्यवसाई की दुकान में भारी मात्रा में गोला पटाखा मौजूद है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने व्यवसाई क़ी दुकान में छापेमारी किया, तो करीब छह बोरा आतिशबाजी की सामग्री बरामद की गई। दुकान की अंदर भारी संख्या में गोला आदि विस्फोटक वस्तुए बरामद हुई। जिसे पिकअप वाहन पर लोड कराकर पुलिस कोतवाली ले गई। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक व क्षेत्राधिकारी उमेश्वर प्रभात सिंह ने मौके पर पहुंचकर सामग्री को कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है यह आतिशबाजी का सामान कहां से और कब लाया गया। हालांकि प्रथम दृष्टया विस्फोटक का निर्माण नहीं किया जा रहा है। जांच करके कार्रवाई की जाएगी।