मिशन शक्ति फेज-5 के तहत रेनू द्विवेदी बनीं एक दिन की खंड शिक्षा अधिकारी

नितिश कुमार तिवारी

श्रावस्ती। जनपद में गुरुवार 10 अक्टूबर को मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुनहा की छात्रा रेनू द्विवेदी को एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) जमुनहा नियुक्त किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार द्वारा रेनू का मोमेंटो, डायरी और पेन देकर सम्मानित किया गया और उन्हें खंड शिक्षा अधिकारी के दायित्वों और कर्तव्यों की जानकारी दी गई। एक दिन की बीईओ रेनू द्विवेदी ने संकुल शिक्षकों की बैठक आयोजित की, जिसमें डीबीटी, आयरन गोली वितरण, इंस्पायर अवार्ड, कायाकल्प योजना, निपुण भारत, और विकासखंड स्तरीय बाल क्रीड़ा समिति की बैठकों सहित शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। रेनू ने इन योजनाओं के क्रियान्वयन और सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा, रेनू ने डिटॉल इंडिया के स्वस्थ बनेगा इंडिया अभियान के तहत अध्यापकों के प्रशिक्षण में स्वच्छता और स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता पर भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। रेनू ने छात्रों के साथ मानसिक स्वास्थ्य और साइबर सुरक्षा पर आधारित ऑनलाइन कार्यक्रम में भी भाग लिया, जिसका सीधा प्रसारण विद्यालय में किया गया। इस अवसर पर संकुल शिक्षक, बाल क्रीड़ा समिति के सदस्य और अन्य प्रशिक्षणार्थी भी उपस्थित रहे। रेनू द्विवेदी का यह कार्य प्रशंसनीय रहा, जिसने शिक्षा और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।