करंट की चपेट से युवक झुलसा,रेफर

नितिश कुमार तिवारी

जमुनहा, श्रावस्ती। घर का पंखा ठीक करते समय करंट लगने से युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको स्थानीय लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खावा कलां गांव निवासी कुलदीप वर्मा (28) पुत्र जीतराम वर्मा अपने घर में बिजली की खराब वायरिंग की समस्या के कारण पंखे का प्लग लगा रहा था। इस दौरान अचानक प्लग में करंट आ गया, जिससे कुलदीप गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गया। जिसको परिजनों ने आनन-फानन में एम्बुलेंस सेवा के लिए सूचित किया। वहीं मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस यू.पी. 32 ईजी 4355 से चालक सुरजीत तिवारी और ईएमटी प्रदीप पाठक ने कुलदीप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया।