नितिश कुमार तिवारी
श्रावस्ती। जनपद में पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती घनश्याम चौरसिया के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे 90 दिवसीय अभियान (ऑपरेशन गरुड़, ऑपरेशन शील्ड, ऑपरेशन डेस्ट्रॉय, ऑपरेशन बचपन, ऑपरेशन खोज, ऑपरेशन मजनू, ऑपरेशन नशा मुक्ति, ऑपरेशन रक्षा, ऑपरेशन ईगल) के अंतर्गत तथा मिशन शक्ति फेज-5 के विशेष अभियान के तहत महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित साइबर अपराधों के पंजीकृत मामलों और लैंगिक समानता पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी भिनगा संतोष कुमार के पर्वेक्षण में, थाना मल्हीपुर के थानाध्यक्ष जयहरी मिश्रा के नेतृत्व में गुरुवार को थाना मल्हीपुर की महिला बीट पुलिस अधिकारी महिमा सिंह व अन्य अधिकारियों द्वारा कंपोजिट विद्यालय पटना और आसपास के ग्रामों पटना, बीरगंज, शिकारी चौड़ा, माल्ही चौराहा और कस्बा बीरगंज में बच्चों, महिलाओं और ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस दौरान मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन से संबंधित जानकारी दी गई। साइबर अपराध की रोकथाम, महिला संबंधी अधिकारों और लैंगिक समानता पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही, महिलाओं और बालिकाओं को उनकी सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे हेल्पलाइन नंबरों जैसे वूमेन पावर हेल्पलाइन (1090, 1091), घरेलू हिंसा हेल्पलाइन (181), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), एम्बुलेंस सेवा (102, 108), मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1076), और चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही, पुलिस अधिकारियों ने गुड टच-बैड टच के बारे में भी जानकारी दी और बालिकाओं से किसी भी समस्या या असुविधा के बारे में सवाल किए। इस जागरूकता अभियान के दौरान महिलाओं और बच्चों को सरकारी योजनाओं जैसे विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, और कन्या सुमंगला योजना के बारे में भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में बालिकाओं और महिलाओं से कहा गया कि वे किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करते समय हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करें और सुरक्षा से संबंधित किसी भी समस्या की जानकारी अधिकारियों को दें।