कब्जे से 03 बोरी व 02 गत्ता पटाखे बरामद
बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना परसपुर की पुलिस टीम नवरात्रि दुर्गा पूजा व रामलीला के दृष्टिगत परसपुर क्षेत्र में लगे पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु रवाना थे कि सूचना प्राप्त हुई कि लालबहादुर बालपुर रोड पर अपने दुकान में अवैध पटाखों का भंडारन कर रखा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्त लाल बहादुर पुत्र स्व0 रामशरण निवासी बालपुर रोड कस्बा परसपुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 बोरी व 02 गत्ता में विभिन्न प्रकार के पटाखे बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना परसपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal