अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। मंत्री राकेश सचान ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री ने इन्वेस्टर समिट में प्राप्त निवेश प्रस्तावों, स्वरोजगार योजनाओ आदि की समीक्षा करते हुए उपायुक्त उद्योग को शत प्रतिशत लक्ष्यों की प्राप्ति के निर्देश दिए। साथ ही उद्यमियों, निवेशकों हेतु लैंड बैंक बनाने के लिए नवीन शासनादेश जिसमे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति 2022 के अंतर्गत एम. यस. एम. ई. के विकास हेतु ग्राम सभा की 5 एकड़ अथवा उससे अधिक चिन्हित भूमि एक स्थान पर उपलब्ध होने पर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग को निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी एवं विभाग द्वारा उसे औद्योगिक आस्थान के रूप में विकसित करते हुए उद्यमियों को उपलब्ध कराये जाएगे। इसके अन्तर्गत तहसीलों के माध्यम से जनपद में उपलब्ध ऐसी जगहों का चिन्हांकन कर शीघ्र प्रस्ताव तैयार किये जायें। जिससे लैंड बैंक बढ़ाया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा मंत्री को आश्वस्त किया गया कि आप द्वारा दिये गए निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal