सपा कार्यालय पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की मनाई गई जयंती

बदलता स्वरूप गोण्डा। आज जिला मुख्यालय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन की अध्यक्षता में महान समाजवादी नेता, संपूर्ण क्रांति के उद्घोषक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पुष्पमाला अर्पण कर तमाम समाजवादी साथियों के साथ मिलकर मनाई गई। जिसमें पार्टी के तमाम सम्मानित वरिष्ठ पदाधिकारी गण एवं सदस्य गण उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि स्व. जयप्रकाश नारायण भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता थे वह महान समाज सेवक भी थे जिन्हें “लोकनायक” के नाम से जाना जाता है इन्होंने अपना संपूर्ण जीवन देश के नाम कर दिया इनके द्वारा किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता ऐसी महान हस्तियां बार-बार लौट के नहीं आती हम लोग उनके विचारों को आगे ले जाने का काम करेंगे, इसी के साथ लोक नायक को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको प्रणाम किया। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश सचिव विनोद कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवजन सभा सरफराज हुसैन सोनू , जिला महासचिव राजेश यादव, जिला प्रवक्ता व सचिव जावेद मंटू, विधान सभा अध्यक्ष शिव संपत मामा, नगर अध्यक्ष मतीन सिद्दीकी, सोमनाथ तिवारी, युवजन सभा अध्यक्ष शहान अख्तर, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष पंकज गोस्वामी, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष संजय साहू , मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप दीपू यादव, सिद्धार्थ सिंह जिलाध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा अफजल खान, राजेश मिश्रा, मेराज अहमद, सिद्धार्थ सिंह मनकापुर, आजम खान, बृजेश यादव कार्यालय प्रभारी, शिवम गोस्वामी कायम अली प्रधान, अनवर हुसैन, मोहम्मद वकील, आशुतोष शुक्ला एडवोकेट, नरेंद्र यादव, अंकित दुबे, अतुल यादव, अंकित कुमार, सत्यम सिंह, हीरालाल सागर एवं तमाम समाजवादी साथीगण उपस्थित रहे।