पैतृक संपत्ति पर कब्जा दिलाने हेतु अपर जिला अधिकारी से लगाई गुहार

बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौबस्ता के मजरा निश्चल पुरवा निवासी पारसनाथ दूबे तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं और जनपद कानपुर में श्रम विभाग में नौकरी कर रहे थे। सेवानिवृत होने पर पैतृक गांव नौबस्ता परिवार सहित पहुंचने पर पता चला कि इनके हिस्से की जमीन रामदेव व कृष्ण देव और गुड्डू दूबे ने कब्जा कर रखा है। पीड़ित ने भाई के पास जाकर अपने हिस्से की जमीन और घर छोड़ने को कहा तो उन्होंने साफ इन्कार करते हुए कहा कि तुम्हारा यहां अब कुछ नहीं है, सारी संपत्ति हमारी है। पीड़ित पारसनाथ दूबे को मारने पीटने की धमकी देकर भगा दिया। स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कार्यवाही शून्य रही। थाना समाधान में प्रार्थना पत्र दिया कार्यवाही कुछ नहीं हुई। पीड़ित दिन प्रति दिन दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हो गया है। पीड़ित ने बताया कि न्याय न पाने पर अपर जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर पैतृक सम्पत्ति दिलाने की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि आश्वासन दिया गया है कि आपके साथ न्याय किया जाएगा।